वाराणसी की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी, जानें बदला रूट

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे वाराणसी मंडल के आसपास ट्रैक का दोहरीकरण करा रहा है. जिसके चलते इस ओर से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें बदले हुए रूट से चलाई जाएंगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है, रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्री शेड्यूल देखकर यात्रा प्लान करें और असुविधा से बचें.

पूर्व मध्‍य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्‍वती चन्‍द्र ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के भटनी-औंड़िहार खंड के कीड़िहरापुर-बेलथरा रोड स्टेशनों के की बीच दोहरीकरण के चलते ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

ये है डायवर्जन

. सीतामढ़ी से 22, 25, 26 एवं 27 जूनको चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी.

. आनन्द विहार टर्मिनल से 26 जून को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

.गोरखपुर से 22 जून को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

. कोलकाता से 26 जून को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी.

रोककर या रिशेड्यूल कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

. गोरखपुर से 24 जून को चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस मार्ग में 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

. गोरखपुर से 22 जून को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित समय से चलेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news

Source link