मां-पापा के मानते ही खुशी से झूमी सोनाक्षी, हाथों पर रचाई जहीर के नाम की मेहंदी, रोशनी से जगमगाया ‘रामायणा’

नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा के पापा शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिंह, जहीर इकबाल के साथ उनकी इंटरफेथ शादी के लिए राजी हो गए हैं. 7 साल से दोनों रिलेशनशिप में हैं और अब दोनों अपने इस रिश्ते को नया नाम देने के लिए बिलकुल तैयार हैं. गुरुवार रात शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिंह, बेटी की होने वाले ससुराल पहुंचे थे, जिसके बाद से सोनाक्षी काफी खुश हैं. मां-पापा के मानते ही सोनाक्षी ने अपने होने वाले शौहर यानी जहीर इकबाल के नाम की मेहंदी सजा ली है. इतना ही नहीं इस शादी के लिए शत्रुघ्न का घर ‘रामायणा’ भी जगमगा गया है.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. शादी की रस्में शुरु हो गई है. सोनाक्षी के मम्मी-पापा के इस शादी के लिए राजी होते ही, उन्होंने जहीर के नाम की मेहंदी हाथों में सजा ली है. जिसकी पहली तस्वीर वायरल हो रही है. वहीं, होने वाली बन्नी का घर ‘रामायणा’ भी रोशनी से जगमग हो गया है.

जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा या उनके किसी फैमली मेंबर ने तो नहीं लेकिन कपल के दोस्त जफर अली मुंशी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपल के मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की है. जिसमें दोनों अपने करीबी दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. कपल की स्माइल देख, फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों अपने नए रिश्ते को लेकर काफी खुश और एक्साइटेड हैं. इस दौरान, सोनाक्षी ने रेड ब्राउन कलर का आउटफिट पहन रखा है, जबकि जहीर ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट पर कैप्शन लिखा, ‘बहुत उत्साहित हूं और सोना अब ऑफिशियली पर बैंडस्टैंड बिल्डिंग ए कबीले में शामिल हो गई.’

सोनाक्षी सिन्हा की महेंदी की फस्ट फोटो.

वहीं, गुरुवार रात शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिंह के साथ होने वाले समधी और दामाद के घर पहुंचे थे. मुलाकात कर लौटने के बाद एक्टर ने अपने मुंबई स्थित अपने बंगले को भी सजा दिया है. इकलौती बेटी की शादी के घर बिलकुल तैयार है.



Source link