Bigg Boss OTT 3: लड़ाई के साथ हुई सीजन की शुरुआत! हाईवोल्टेज ड्रामे में यूट्यूबर ने किसे जड़ा चांटा?

नई दिल्ली. बिग बॉस ओटीटी 3 के दरवाजे खुल चुके हैं. अनिल कपूर ने शो की धमाकेदार शुरुआत कर, फैंस को इस सीजन के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया. हालांकि, कुछ लोगों ने इस दौरान सलमान खान को भी मिस किया. शो में टीवी, बॉलीवुड, पत्रकार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से लेकर टेरौ कार्ड रीडर तक शामिल हैं. पहले दिन शो की एंट्री तो लोगों ने देख ली. लेकिन, खबर है कि शो के दूसरे ही दिन फैंस को घर में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. ड्रामा इतना ज्यादा है कि बात हाथापाई तक आ गई.

बिग बॉस ओटीटी 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. घर में इस बार 16 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं, जिसमें ज्यादातर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. खबर है कि शो को दूसरे ही दिन शो में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है और बार हाथापाई तक पहुंच गई है.

सीजन की सबसे पहली फाइट
खबर है कि शो शुरू होते ही घर युद्ध का मैदान बन गया है. शो में दो कंटेस्टेंट के बीच मारपीट तक हो गई. बिग बॉस ओटीटी 3 के इस सीजन की सबसे पहली फाइट पौलमी दास और विशाल पांडे के बीच हुई है. टेलीचक्कर की खबर के मुताबिक, यूट्यूबर विशाल पांडे और पौलमी दास के बीच जमकर बहस देखने को मिलने वाली है. दरअसल, पौलमी ने विशाल को कहा कि वो किस तरह से अपने आस पास गंदगी रखते हैं और साफ-सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते. यूट्यूबर को पौलमी ने अनहाइजीनिक तक बता दिया.

यूट्यूबर विशाल पांडे की सोशल मीडिया पर 9 मिलियन की फैमिली है.

यूट्यूबर विशाल पांडे ने जड़ा एक्ट्रेस को थप्पड़?
ये बात 9 मिलियन वाले यूट्यूबर विशाल पांडे को बहुत बुरी लगी, जिसके बाद दोनों के बीच में जमकर बहस हुई. और बात मारपीट तक जा पहुंची. विशाल अपना टेंपर खो बैठे और उन्होंने पौलमी को चांटा मार दिया.

Bigg Boss OTT 3, Bigg Boss OTT 3 upcoming Episode, Bigg Boss OTT 3 precape, Vishal Pandey, Poulomi Das, Bigg Boss OTT 3 contestants, Bigg Boss OTT 3 season started with fight, vishal pandey slapped poulomi das on Bigg Boss OTT 3 house, vishal pandey-poulomi das fight, why vishal pandey slapped poulomi das, who is Youtuber vishal pandey, who is poulomi das, बिग बॉस ओटीटी 3, पौलमी दास, यूट्यूबर विशाल पांडे, अनिल कपूर

पौलमी दास एक्ट्रेस हैं.

कौन हैं पौलमी? जिसने शर्तों के साथ की बिग बॉस हाउस में एंट्री
आपको बता दें कि पौलमी नागिन 6 में दिख चुकी हैं. शर्तों के साथ वह बिग बॉस में आई हैं. पॉलमी ने आते ही अनिल कपूर को एक लिस्ट पकड़ाई. उसमें उन्होंने पहली शर्त नॉनवेज की रखी. उन्होंने कहा कि वो बंगाली हैं, इसलिए वो हर रोज नॉनवेज खाना पसंद करती हैं. इसके अलावा, उन्होंने लड़कियों के लिए अलग वॉशरूम की मांग की. यही नहीं उन्होंने ये मांग भी रखी कि उन्हें 8 घंटे की नींद पूरी करने दी जाए.

Tags: Anil kapoor, Bigg Boss OTT

Source link