निफ्टी 50 में पहले से ही शामिल है अडानी पोर्ट्स शेयर. अब बीएसई सेंसेक्स में भी होगी अडानी ग्रुप के इस शेयर की एंट्री. पिछले छह महीनों में निवेशकों को करीब 45 फीसदी रिटर्न दिया है.
नई दिल्ली. अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ) सोमवार, 24 जून से बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) का हिस्सा बन जाएगी. अडानी पोर्ट्स दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) की जगह लेगी. समय-समय पर 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स में बदलाव किया जाता है. इसी के तहत अडानी पोर्ट को सेंसेक्स में शामिल और विप्रो को बाहर किया जा रहा है. इंडेक्स की अर्धवार्षिक समीक्षा का औपचारिक ऐलान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 24 मई, 2024 को किया था. है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी 50 में अडानीग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स दोनों ही शामिल हैं.
अडानी पोर्ट्स का शेयर पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को बढ़त के साथ एनएसई पर 1,475.95 रुपये पर बंद हुआ. अडानी पोर्ट्स शेयर ने पिछले छह महीनों में निवेशकों को करीब 45 फीसदी रिटर्न दिया है. इसी तरह एक साल में इस अडानी स्टॉक का रिटर्न 97 फीसदी रहा है. यानी पिछले 12 महीनों में अडानी पोर्ट्स शेयर ने इनवेस्टर का पैसा लगभग दोगुना कर दिया है. पिछले पांच वर्षों में अडानी पोर्ट्स के शेयर के दाम 267 फीसदी बढ़े हैं.
भी पढ़ें- फिक्स्ड डिपॉजिट या किसान विकास पत्र, कहां पैसा लगाने पर होगा ज्यादा फायदा? जानिए
24 मई को हुआ था फैसला
BSE ने 24 मई, 2024 को जारी अपनी फाइलिंग में बताया था कि सेंसेक्स से विप्रो (Wipro) को हटाया जा रहा है. इसकी जगह अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone) को मिलेगी. इंडेक्स में किए गए सभी बदलाव 24 जून से लागू होंगे. BSE सेंसेक्स इंडेक्स में इन बदलावों का ऐलान तब हुआ था, जब अडानी पोर्ट्स के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली रही है.
शुक्रवार को भी अडानी पोर्ट्स के शेयरों में मजबूती देखने को मिली है. इसने 1486.55 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया है. जून, 2022 में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 714 रुपये तक गिर गया था. इसका मार्केट 21 जून, 2024 को 3.2 लाख करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गया. बीएसई इंडेक्स में अडानी पोर्ट्स का वेटेज करीब 1.21 फीसदी रह सकता है. विप्रो का वेटेज 0.77% था, जो कि इंडेक्स में सबसे कम वेटेज वाले शेयरों की लिस्ट में शुमार था.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Adani Group, BSE Sensex, Business news, Stock market
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 12:42 IST