02
चंद्रिका दीक्षित ने जब बताया कि वे दिल्ली की गलियों में वड़ा पाव बेचकर हर दिन करीब 40 हजार रुपये कमा लेती हैं, तो सभी चौंक गए. शो में जाने से पहले आईएएनएस ने जब चंद्रिका से पूछा कि जो लोग उन पर अटेंशन पाने के लिए ड्रामा करने का आरोप लगा रहे हैं, उनसे वह क्या कहेंगी, तो चंद्रिका ने कहा, ‘मैं बस अपना प्वाइंट ऑफ व्यू रख रही हूं, ऐसा कुछ नहीं है. अगर मुझे अटेंशन पाने के लिए ड्रामा करना होता, तो मैं दो साल पहले करती, जब मैंने ठेली के साथ अपना बिजनेस शुरू किया था. उस वक्त मुझे पैसों की सख्त जरूरत थी. अगर लोगों को लगता है कि यह प्लान है, तो मैं चाहती हूं कि ऐसा हो, क्योंकि मैं जिंदगी में वाकई आगे बढ़ना चाहती हूं.'(फोटो साभार: [email protected])