खत्म हो गया टाइगर श्रॉफ का स्टारडम! क्यों पिट रही हैं फिल्में? डायरेक्टर बोले- ‘हर हीरो का बुरा दौर…’

नई दिल्ली. टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के यंग स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से धमाकेदार डेब्यू किया था. इसके बाद टाइगर श्रॉफ ने बैक-टू-बैक ‘बागी’, ‘बागी 2’ जैसी सुपरहिट फिल्में दीं, लेकिन पिछले कुछ सालों से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’, ‘गणपत’ और ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ जैसी बिग बजट मूवीज फ्लॉप रही हैं. अब टाइगर श्रॉफ के बॉक्स ऑफिस फेलियर पर डायरेक्टर अहमद खान ने खुलकर बात की है.

टाइगर श्रॉफ को लेकर अहमद खान ने ‘बागी 2’, ‘बागी 3’ और ‘हीरोपंती 2’ जैसी फिल्में बनाई हैं. हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान अहमद खान ने टाइगर श्रॉफ को लेकर बात की. उनसे पूछा गया कि क्या टाइगर श्रॉफ का वक्त खत्म हो गया है? इस पर फिल्ममेकर ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन उन्हें बोलना पड़ता है कि मेहनत मत करिए. वह टाइम पर आते हैं. सेट पर उन्हें लेकर कोई प्रॉब्लम नहीं होती है. आप जो बोलो वो हमेशा तैयार रहते हैं.’

डायरेक्टर ने कहा, ‘एक एक्टर में क्या होना चाहिए, बॉडी, लुक, डांस कर सकता है क्या? एक्शन कर सकता है? वह सब करते हैं. उन्हें थोड़ी अर्ध सत्य फिल्म नहीं करनी है. गरम मसाला जैसी आर्ट फिल्म करनी है. वह कमर्शियल फिल्में कर रहे हैं और उस हिसाब से जो भी वह करते हैं, शानदान करते हैं.’



Source link