IRCTC Tour Package: भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें हरिद्वार से लेकर अयोध्या धाम तक के दर्शन, बस इतना है किराया

हाइलाइट्स

आईआरसीटीसी करा रहा अयोध्या धाम के दर्शन.यह पैकेज 7 रातें और 8 दिनों का होगा.पैकेज मात्र 18,520 रुपये से शुरू.

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) देश-विदेश के अलग-अलग पर्यटक स्थलों के साथ धार्मिक स्थलों की भी टूर पैकेज संचालित करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी द्वारा पठानकोट से स्पेशल ट्रेन द्वारा अलग-अलग धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे. इस पैकेज में आपको हरिद्वार, ऋषिकेश, वाराणसी, अयोध्या धाम और प्रयागराज घूमने का मौका मिलेगा.

आईआरसीटीसी का ये पैकेज 8 दिन और 7 रातों का है. इसमें आपको भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. इस स्पेशल ट्रेन में कुल सीटों की संख्या सीटें 780 है जिसमें से स्टैंडर्ड कैटेगरी में 380 सीटें और कंफर्ट कैटेगरी में 400 सीटें हैं.



Source link