नई दिल्ली: अगर आपने बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड प्रीमियर देखा होगा, तो आप उन 16 कंटेस्टेंट के बारे में जानते होंगे, जो इस सीजन रियलिटी शो में धूम मचाने वाले हैं. शो के नियम बदले हैं, तो इसका मिजाज भी दिलचस्प होने की उम्मीद है. दर्शक बिग बॉस के घर में भरपूर ड्रामे की उम्मीद कर सकते हैं, जिसकी झलक शुरुआत में ही मिल गई थी. ताजा एपिसोड में नॉमिनेशन प्रकिया देखने को मिली. यानी पहले ही हफ्ते में दर्शकों को पहला एलिमिनेशन देखने को मिल सकता है.
कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन पर बात करने की मनाही थी, क्योंकि यह एक प्राइवेट नॉमिनेशन था. इसके बावजूद, कंटेस्टेंट ने उत्सुकतावश इस पर थोड़ी बहुत बात की. बहरहाल, दीपक चौरसिया की तबीयत गड़बड़ थी, तो बिग बॉस ने उन्हें कनफेक्शन रूम में जाकर नॉमिनेशन करने की छूट दी, जबकि बाकी खिलाड़ियों ने एक्टिविटी एरिया में नॉमिनेशन किया.
पॉपुलर कंटेस्टेंट पर मंडराया एलिमिनेशन का खतरा
नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद पता चला कि कई खिलाड़ी जेंडर जोन में हैं. सई केतन राव, सना मकबूल, चंद्रिका दीक्षित के अलावा अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है. यूट्यूबर अरमान मलिक की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, इसलिए उनका डेंजर जोन में होना कुछ हैरानी पैदा करता है. इनमें से कोई भी खिलाड़ी पहले हफ्ते में घर से बेघर हो सकता है.
सलमान खान की जगह अनिल कपूर होस्ट कर रहे शो
बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत 21 जून से हुई थी. यह जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. शो को पहली बार अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. उन्होंने सलमान खान को रिप्लेस किया है, जो शो की शुरुआत से इसे होस्ट कर रहे हैं. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 में लवकेश कटारिया, चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल, रणवीर शौरी, व्लॉगर शिवानी कुमारी, सना मकबूल खान, विशाल पांडे, पत्रकार दीपक चौरसिया, एक्टर सई केतन सहित 16 कंटेस्टेंट शामिल हैं.
Tags: Bigg Boss OTT
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 13:24 IST