सोनाक्षी की शादी में क्यों नहीं आए भाई? शत्रुध्न सिन्हा के बेटे ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी रचा चुके हैं. कपल ने 23 जून कोर्ट मैरिज की. शादी के बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया था.  पार्टी में फैमिली, फ्रैंड्स और कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी. शादी के दौरान सोनाक्षी के पिता शत्रुध्न सिन्हा और पूनम सिन्हा को देखा गया. हालांकि शादी से सोनाक्षी के दोनों भाई लव सिन्हा और कुश सिन्हा अनुपस्थिति रहे. इसके साथ ही शादी में होने वाली रस्मों में उनके दोनों भाईयों ने कोई भूमिका अदा नहीं की. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि भाईयों और बहन के बीच कुछ मतभेद हैं. अब इन अटकलों पर लव सिन्हा ने अपनी चुप्पी तोड़ी.

सिन्हा परिवार के बीच तनाव और टकराव पर सोनाक्षी के भाई और शत्रुध्न सिन्हा के लाडले लव ने प्रतिक्रिया दी. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए लव ने कहा, ‘कृपया एक या दो दिन का टाइम दें. अगर मुझे लगा कि मैं कर सकता हूं तो मैं आपके सवाल का जवाब दूंगा. पूछने के लिए धन्यवाद.’ हैरानी की बात ये है कि इस दौरान लव ने इन सवालों को टाला नहीं और ना ही उन्होंने अफवाहों का खंडन ही किया. ऐसे में फिर से अटकलें लगाई जा रही हैं सोनाक्षी ने अपने परिवार को खफा कर जहीर संग कोर्ट मैरिज की हैं. हालांकि अभी तक इन खबरों की कोई पुष्टी नहीं हुई हैं.

लव-कुश नहीं हुए सोनाक्षी की शादी में शामिल

बता दें कि जबसे सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी की तारीखें सामने आईं. तब से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस शादी से सिन्हा परिवार खुश नहीं था. सोनाक्षी के दोनों भाई लव-कुश उनसे नाराज थे. मगर शादी में पूरा परिवार शामिल हुआ था और दिखाई भी दिया लेकिन सोनाक्षी के दोनों भाई लव-कुश नजर नहीं आए.

साकिब सलीम ने निभाई शादी की रश्में
बताया जा रहा कि सोनाक्षी के करीबी दोस्त एक्टर साकिब सलीम ने उनकी शादी में भाई की भूमिका निभाई. एक दिल को छू लेने वाला वीडियो दिखाता है कि सोनाक्षी पारंपरिक ‘फूलों की चादर’ के नीचे चल रही हैं, जो उनके दोस्तों द्वारा रखी गई फूलों की छतरी है, जिसमें साकिब छतरी का एक छोर पकड़े हुए हैं. इस दौरान सोनाक्षी के दोनों भाई गायब दिखे.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Shatrughan Sinha, Sonakshi sinha

Source link