Elon Musk Deepfake Video Viral: आज के टाइम में डीपफेक की खूब चर्चा हो रही है. लेकिन यह चर्चा लोगों के लिए चिंता का विषय बन चुकी है. आए दिन किसी ना किसी का डीपफेक वीडियो वायरल हो जाता है चाहे वो कोई सेलिब्रेटी हो या कोई नेता…अब एक बार फिर खबर आई है कि टेस्ला के सीईओ और स्पेक्सएक्स के मालिक एलन मस्क डीपफेक वीडियो का शिकार हो गए हैं.
एलन मस्क की डीपफेक वीडियो को यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम किया गया जिसका प्रसारण करीब 5 घंटे तक चला. जानकारी के मुताबिक, इस डीपफेक वीडियो में एलन मस्क लाइवस्ट्रीम में क्रिप्टो करेंसी स्कैम को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में मस्क की एक क्लिप दिखाई गई, जो टेस्ला इवेंट से लाइवस्ट्रीम की तरह दिख रही थी हालांकि नकली वीडियो को बाद में हटा दिया गया.
डीपफेक वीडियो में क्या था?
जैसे ही एलन मस्क की डीपफेक वीडियो सामने आई, चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया. वीडियो क्लिप में मस्क की एआई जनरेटेड आवाज है और वो क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी किसी वेबसाइट पर जाने और गिवअवे में भाग लेने के लिए कह रहे थे. मस्क के डीपफेक में उन्होंने गिवअवे में भाग लेने के लिए बिटकॉइन, एथेरियम या डॉगकॉइन जमा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही वीडियो में यह वादा भी किया गया कि आप जो भी राशि जमा करेंगे, सिस्टम क्रिप्टोकरेंसी की दोगुनी राशि को आपको वापस भेज देगा.
टेस्ला के नाम से बना अकाउंट हैक
डीपफेक वीडियो बनाने तक ही चीजें सीमित नहीं हैं बल्कि हैकर्स ने टेस्ला के नाम से बने अकाउंट को ही हैक कर लिया. ऐसा इसलिए है क्योंकि टेस्ला के नाम से बने अकाउंट पर आधिकारिक वेरिफिकेशन बैज था और इसी अकाउंट से लाइवस्ट्रीमिंग की जा रही थी. इसका साफ-साफ मतलब यही है कि यह अकाउंट हैक कर लिया गया था. इतना ही नहीं एक टाइम में 30 हजार से ज्यादा ऑडियंस इस स्ट्रीम में शामिल थी.
यह भी पढ़ें:-
Instagram पर यूज करना हैं Meta AI पर समझ नहीं आ रहा कुछ? परेशान होने की बजाय यहां जानें