वैष्‍णो देवी के लिए चलेगी स्‍पेशल ट्रेन, यूपी, एमपी और राजस्‍थान से गुजरेगी

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के कई शहरों से होकर गुजरेगी, जो सुपरफास्‍ट होगी और इसमें सामान्‍य, स्‍लीपर और एसी थर्ड क्‍लास के कोच होंगे. दर्शन करने के लिए इच्‍छुक श्रद्धालु इस ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर सुविधाजनक यात्रा कर सकते हैं.

उत्‍तर रेलवे के आगरा मंडल जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 09321/09322 डॉ. अम्बेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ अम्बेडकर नगर सुपर फास्ट स्‍पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 09321 संचालन के दिन डॉ. अम्बेडकर नगर से सोमवार,बुधवार और शनिवार तथा 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से मंगलवार, गुरूवार और रविवार चलेगी. जुलाई तक संचालन किया जाएगा.

रेलवे से ट्रेन में सफर करने का अपना अनुभव साझा करिए और पाइए ईनाम

यहां से रुकेगी ट्रेन

डॉ. अम्बेडकर नगर, ललितपुर, बबीना, वीरांगनालक्ष्मीबाई, ग्वालियर धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा जं , इंदौर जं., देवास, उज्जैन, मक्सी जं., बेरछा, अकोदिया, शुजलपुर, कालापीपल, सेहोरे, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत जं, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट जं, लुधियाना जं, जलंधर कैंट जं, पठानकोट कैंट, कठुवा, जम्मू तवी, शहीद कैप्टन तुषार महाजन होते हुए कटरा पहुंचेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Mata Vaishno Devi

Source link