नई दिल्ली. बॉलीवुड के जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन ने बीते दिनों मुंबई के पॉश इलाके में 6 अपार्टमेंट्स खरीदे थे. अब खुद सुपरस्टार पिता अमिताभ बच्चन ने भी मुंबई में तीन लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है.
कहा जाता है कि ‘कल्कि 2898 AD’ स्टार ने अंधेरी वेस्ट में एक ऑफिस खरीदा है. बिग बी का ये ऑफिस सिग्नेचर बिल्डिंग में हैं, उसी स्थान पर काजोल, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स के ऑफिस भी हैं. दोनों की ये प्रोपर्टी करोड़ों में है.
2023 में भी ली थी प्रॉपर्टी
डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से 31,498 रुपए स्क्वायर फुट के कीमत पर टोटल 4,894 स्क्वायर फुट का स्पेस खरीदा है. कहा तो ये भी जा रहा है कि उन्होंने 3.57 करोड़ रुपए की स्टैम्प ड्यूटी भी चुकाई है. वैसे ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी साल 2023 में अमिताभ बच्चन ने चार यूनिट्स खरीदी थीं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हें बिग बी ने तकरीबन 29 करोड़ रुपए में अपने नाम किया था.
अभिषेक बच्चन ने भी खरीदी थी करोड़ों की प्रॉपर्टी
अमिताभ बच्चन के ये लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले बेटे अभिषेक बच्चन ने भी मुंबई के ही पॉल इलाके में 6 अपार्टमेंट खरीदे थी. सामने आ रही खबरों की मानें तो अभिषेक बच्चन ने मुंबई के बोरीवली इलाके में ओबेरॉय रियल्टी के ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में 6 अपार्टमेंट खरीदे था, साथ ही इनकी कीमत 15.42 करोड़ रुपए बताई गई थी.
बता दें कि अमिताभ बच्चन जल्द ही साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाले हैं. ये मच अवेटेड फिल्म 27 जून, 2024 को रिलीज होने वाली है.
Tags: Abhishek bachchan, Amitabh bachchan, Bollywood actors
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 15:13 IST