KBC 16 के साथ लौट रहे हैं अमिताभ बच्चन, बोले- ‘जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेंगी…’

नई दिल्ली. साल 2000 में बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन ने छोटे पर्दे पर एक नए अंदाज में डेब्यू किया था. वह क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट के तौर पर दर्शकों के दिलों में ऐसे छाए कि तब से लगातार अपने सवालों के जरिए लोगों को लखपति से करोड़पति बना रहे हैं. साल 2024 में भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वीं सीजन बिग बी होट करने वाले हैं, जो जल्द टेलीकास्ट होने वाला है. हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है, जिसको देखने के बाद से लोगों के बीच की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

‘कौन बनेगा करोड़पति’ यानी केबीसी सीजन 16 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन एक बार फिर कंटेस्टेट्स को उनके ज्ञान के साथ हॉटसीट पर उलझाने के लिए तैयार हैं. शो का पहला प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें अमिताभ कहते हैं कि जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा.

दर्शकों की भारी मांग के बाद सोनी टीवी पर एक बार फिर से केबीसी वापस आ रहा है. सोनी ने दो प्रोमो शेयर किए हैं, जिसमें दिखाया गया है कि मिडिल क्लास फैमिली को कितना स्ट्रगल करना पढ़ता है. एक वीडियो में दिखाया गया कि एक शख्स को कैसे उसके पत्नी के ट्रांसफर के बाद अपने ही घरवालों से तानें सुनने पड़ते हैं, क्योंकि वह अपनी पत्नी के लिए घर छोड़ने के लिए तैयार हो जाता है. घरवालों की बातों को सुन वो लड़का कहता है, ‘एक पत्नी के लिए उसका पति खड़ा नहीं होगा तो कौन होगा?’ इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हुए दिखते हैं, ‘जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा.’



Source link