कैटरीना प्रेग्नेंट हैं? विक्की ने दिया जवाब, कहा- ‘मजा ले लो जो हम ला रहे हैं’

नई दिल्ली. कैटरीना कैफ को हाल ही में मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. कैट के साथ विक्की कौशल भी थे. इस दौरान कैटरीना ने ओवर साइज्ड जैकेट में देख नेटिजन्स उनकी प्रेग्नेंसी अटकलें लगाई गई थीं. खबर ये भी थीं कि कैट अपने पहले बच्चे को लंदन में बच्चे को जन्म देंगी. अब इन अटकलों पर विक्की कौशल ने अपना रिएक्शन दिया है.

‘बैड न्यूज’ का ट्रेलर लॉन्च के दौरान विक्की कौशल ने कहा -अच्छी खबर आएगी तो मैं बॉलीवुड हेल्पलाइन को सब से पहले बताऊंगा. लेकिन अभी के लिए आप बैड न्यूज का मजा ले लो जो हम ला रहे हैं… लेकिन जब उसका समय आएगा तो हम इस बारे में बात करेंगे.

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने एक महीने पहले एक वीडियो के सामने आने के बाद फिर से प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा दे दी है, जिसमें वह लंदन में पति विक्की कौशल के साथ हाथों में हाथ डाले टहलती नजर आ रही हैं. उसके बाद उनके लंदन ट्रिप का एक और वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, जिसमें कैटरीना ने ब्लैक ट्राउजर और मैचिंग ओवरसाइज़्ड जैकेट पहनी हुई थी. नेटिज़ेंस ने अनुमान लगाया कि क्या वह गर्भवती हैं.

गुड न्यूज़ की सफलता से प्रेरणा लेते हुए,मेकर्स ने बैड न्यूज़ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. यह एक मज़ेदार कॉमेडी का वादा करता है. इसमें त्रिप्ति डिमरी का किरदार दिखाया गया है. फिल्म में वह प्रेग्नेंट महिला का रोल अदा कर रही हैं. वहीं विक्की कौशल इसके हीरो हैं. आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित यह फिल्म 19 जुलाई 2024 को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है.

FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 19:17 IST

Source link