जूतों से भरा था झोला, एयरपोर्ट पर ली तलाशी तो निकला ₹22 करोड़ का खजाना

हाइलाइट्स

नाईजीरिया से दोहा के रास्‍ते लाई गई ड्रग. महिला के जूतों पर अधिकारियों को हुआ शक. बैग में भी मिले पांच जोड़ी जूते.

नई दिल्‍ली. हवाई रास्‍ते से देश में नशीले पदार्थों की तस्‍करी अब काफी बढ गई है. पिछले कुछ समय में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ विभिन्‍न एयरपोर्ट्स पर पकड़े गए हैं. तस्‍कर बाहर से भारत नशीले पदार्थ लाने के लिए नित नए हथकंडे अपना रहे हैं. गुरुवार को भी चेन्‍नई एयरपोर्ट पर एक केन्‍याई महिला को 22 करोड़ रुपये कीमत की कोकीन के साथ पकड़ा गया है. यह महिला जूतों में छिपाकर करीब 2.2 किलो कोकीन लाई थी. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कोकीन नाइजीरिया से दोहा के रास्‍ते भारत लाई गई.

एयरपोर्ट के सीमा शुल्क अधिकारियों को गोपनीय सूचना मिली थी कि अफ्रीकी देशों से भारी मात्रा में मादक पदार्थ चेन्नई एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाए जा रहा है. इसके बाद एयरपोर्ट के सीमा शुल्क अधिकारियों ने गहन निगरानी में एक विशेष बल का गठन किया. हर संदिग्‍ध पर गहन नजर रखी गई.

ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट में छत गिरने से 1 की गई जान, गाड़ियों के अंदर दबे लोग, ये बनी खौफनाक हादसे की वजह

पहन रखे थे अजीब जूते
सीमा शुल्‍क अधिकारियों ने शक के आधार पर एक केन्‍याई महिला को पूछताछ के लिए रोका. खास बात यह थी कि इस महिला ने जो जूते पहन रखे थे, वो आम जूतों से अलग थे. इसके अलावा उसके बैग में भी पांच जोड़ी जूते मिले. आमतौर पर भारत आने वाले विदेशी इतने जूते अपने साथ लेकर नहीं आते. जब महिला के जूतों की गहन जांच की गई तो महिला का पूरा भेज खुल गया.

जूतों में बने थे गुप्‍त कंपार्टमेंट
जूतों में कोकीन छिपाने को विशेष कंपार्टमेंट बनाए गए थे. महिला ने जो जूते पहन रखे थे, उसमें सबसे ज्‍यादा कोकीन भरी थी. इनकी बनावट थोड़ी अजीब थी. जूतों में बनाए कंपार्टमेंट में छुपाई ड्रग को तलाशी उपकरणों से बचाने को का भी इंतजाम किया गया था. महिला द्वारा जूतों के बारे में कोई संतोषप्रद जवाब ने देने के बाद जूते की एक जोड़ी का तलवा उखाड़ा गया तो उसमें ड्रग निकली.

22 करोड़ है कीमत
बैग में रखे 5 जोड़ी जूते और थे और उन जूतों में भी ड्रग्स छिपाई गई थी. अधिकारियों ने जूतों में मौजूद ड्रग्स को जब्त कर जांच के लिए लैब में भेज दिया, ताकि पता लगाया जा सके कि वे किस तरह की ड्रग्स है. वहां से मिली जानकारी से पता चला कि वह कोकीन है. जब्त कुल ड्रग 2.2 किलोग्राम कोकीन है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 22 करोड़ रुपए है.

Tags: Aviation News, Chennai news, Drug Smuggling

Source link