चार बीमा कंपनियों से करवाया था जीवन बीमा. एक ही महिला ने अलग-अलग नाम से ली पॉलिसियां. महिला के पति और बेटे ने 70 लाख ले लिया क्लेम.
नई दिल्ली. बिना मेहनत पैसा कमाने के लिए कुछ लोग बहुत तिकड़म भिड़ाते हैं. कुछ शातिर ठग आम आदमी को चूना लगाने को नित नए तरीके खोजते हैं. मुंबई में एक परिवार ने बीमा कंपनियों को ही अपना निशाना बना डाला. मुंबई की एक महिला ने पति, बेटे और एक डॉक्टर के साथ मिलकर ऐसा सॉलिड खेल रचा कि बीमा कंपनियों से झटपट 70 लाख रुपये ऐंठ लिए. अगर वे ज्यादा लालच में न पड़ते और 41 लाख रुपये और झटकने के चक्कर में न रहते तो कभी पकड़े भी शायद न जाते. खास बात यह है कि इन शातिर लोगों ने चार निजी बीमा कंपनियों को चूना लगाया है.
खुद को मृत बताकर बीमा क्लेम लेने में महिला द्वारा कि गई एक गलती भारी पड़ गई और उनका भंडाफोड़ हो गया. फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में चार बीमा कंपनियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. सभी चारों आरोपी अभी फरार हैं. फिलहाल मुंबई की भाईंदर पुलिस आरोपियो की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- ITR भरने में हुई गलती सुधारने का भी मिलता है मौका, जानिए कैसे ऑनलाइन ठीक करें मिस्टेक
दो बार मृत दिखा लिया क्लेम
पुलिस एफआईआर के अनुसार, मुंबई की रहने वाली महिला ने कंचन पई और पवित्रा, दो अलग-अलग नामों से चार बीमा कंपनियों से बीमा कराया. कुल बीमा राशि 1.10 करोड़ रुपये थी. इस खेल में महिला का पति रोहित पई, बेटा धनराज पई और एक डॉक्टर आशुतोष यादव शामिल था. बीमा कराने के बाद इन लोगों ने मिलकर महिला को मृत बताया और बीमा क्लेम के लिए आवेदन कर दिया. बीमा लेने को फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र लगाया गया था. बीमा कराते वक्त भी फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल किया गया था.
70 लाख ठग लिए
आरोपियों ने ICICI प्रुडेंशियल, मैक्स लाइफ, भारती एक्सा, HDFC और फ्यूचर जनरली से बीमा क्लेम के रूप में वर्ष 2021 से 2023 के बीच कंचन पई और पवित्रा को मृतक दिखाकर क्लेम किया. चारों बीमा कंपनियों से करीब 70 लाख रुपये क्लेम भी हासिल कर लिया. जबकि, 41 लाख रुपये का एक क्लेम प्रॉसेस में था.
ऐसे पकड़ी गई चालाकी
41 लाख रुपये के क्लेम की प्रॉसेस के दौरान कंचन के बीमा क्लेम के साथ लगाए गए डॉक्यूमेंट्स पर शक होने पर बीमा कंपनी ने आंतरिक जांच की. पहले किए गए क्लेम को भी खंगाला गया. तब पता चला कि जो डेथ सर्टिफिकेट जारी हुआ है, वो दो क्लेम के लिए एक ही डाक्टर ने बनाया है. लेकिन, दोनों डेथ सर्टिफिकेट पर मृत्यु की तारीख अलग-अलग है. जब और जांच की गई तो अन्य दस्तावेज भी फर्जी पाए गए.
Tags: Fraud case, Life Insurance, Mumbai Crime News, Mumbai News
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 13:10 IST