कोरियोग्राफर को दिखी थी RGV के मृत पिता की आत्मा, दोनों में हुई बातचीत, डायरेक्टर बोले- ‘मैं डिस्टर्ब हो गया था’

नई दिल्ली. फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने अपने करियर में कई सारी हॉरर फिल्में बनाई हैं, जिनकी खूब तारीफ हुई. वैसे राम गोपाल वर्मा खुद को नास्तिक बताते हैं और वह पैरानॉर्मल जैसी चीजों पर यकीन नहीं करते हैं. हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने अपने साथ हुई एक ऐसी घटना का खुलासा किया, जिसके बारे में जानकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. डायरेक्टर ने बताया कि कोरियोग्राफर श्यामक डावर ने उनके मृत पिता की आत्मा से बात की थी.

राम गोपाल वर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह यह पूरा किस्सा सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक बार वह फ्लाइट से चेन्नई जा रहे थे और उसी फ्लाइट में श्यामक डावर भी मौजूद थे. राम, श्यामक की पास वाली सीट में बैठ गए और फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई.



Source link