‘सुष्मिता सेन का दूसरा जन्म…’, इंस्टा पर DOB बदलने के पीछे क्या था राज? एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह

नई दिल्ली.  सुष्मिता सेन का नाम बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल है जो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस संग हर छोटी-बड़ी खबर साझा करती हैं. हाल ही में सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी बर्थ डेट बदली जिसके बाद से उनके फैंस के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे थे. हाल ही में पूर्व मिस यूनिवर्स ने अपने फैंस के सभी सवालों का जवाब देते हुए अपनी दूसरी बर्थ डेट के राज से पर्दा उठाया है.

सुष्मिता सेन ने बताया कि उनका दूसरा बर्थ डेट (27/02/2023) वो तारीख है जिस दिन उन्हें हार्ट अटैक आया था. एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मेरी जिंदगी एक ऐसी कहानी है जिसे मैंने निभाया भी है और जिया भी है’. उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी जिंदगी की कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट तब आया जब मुझे हार्ट अटैक आया था, उस वक्त मुझे ऐसा लगा जैसे मेरी कहानी खत्म होने की कगार पर है’.



Source link