ट्रंप को लेकर कमला हैरिस से दो-चार हुए Elon Musk, एक्स पर दिखाया गुस्सा

Elon Musk Attacks on Kamala Harris: टेस्ला सीईओ और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. अब एक बार फिर एलन मस्क अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को लेकर चर्चा में हैं.

दरअसल, मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) गर्भपात प्रतिबंध पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख के बारे में झूठ बोलने को लेकर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की आलोचना की है. 

क्या है पूरा मामला?

कमला हैरिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि डोनाल्ड ट्रंप देश में अबॉर्शन पर प्रतिबंध लगाएंगे. उन्हें रोकने और महिलाओं की प्रजनन स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए मैं और राष्ट्रपति जो बाइडन पूरी ताकत लगा देंगे. उपराष्ट्रपति ने इसी के साथ कुछ खबरों के लिंक भी शेयर किए, जिसमें ट्रंप के गर्भपात प्रतिबंध पर साइन न करने के बारे में लिखा था. 

एलन मस्क ने इस तरह किया पलटवार

एलन मस्क ने कमला हैरिस की ओर से शेयर की गई इसी पोस्ट पर पलटवार करते हुए कहा कि पॉलिटिशियन या कम से कम इंटर्न जो एक्स का इस्तेमाल करते हैं, कब सीखेंगे कि इस मंच पर झूठ बोलना अब काम नहीं आता है. 

इतना ही नहीं मस्क सिर्फ यहां तक चुप नहीं रहे. उन्होंने हैरिस की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ट्रंप ने पिछले हफ्ते बाइडन के साथ हुई अमेरिकी राष्ट्रपति की बहस में स्पष्ट रूप से कहा है कि वह ऐसा नहीं करेंगे। 

यह भी पढ़ें:-

iPhone 15 Pro पर पहली बार मिल रही बड़ी डील, सिर्फ 55 हजार रुपये में खरीदें 



Source link