बजट में मम्मी-पापा और दादा-दादी को मिलेगी खास सौगात! जानिए क्या मिलने वाला है

Budget 2024: आम बजट से करोड़ों देशवासियों को हर साल बड़ी उम्मीद रहती है. पैसे वालों से लेकर गरीब आदमी तक सरकार से सौगात की अपेक्षा रखता है. मोदी सरकार के तीसरी दफा सत्ता में लौटने के बाद लोगों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में बड़े ऐलान करेंगी. युवा, महिला और नौकरी पेशा के अलावा, सीनियर सिटीजन्स को भी बजट से बड़ी उम्मीदें रहती है. खबर है कि इस बजट में वित्त मंत्री वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुछ अहम ऐलान कर सकती हैं.

मनीकंट्रोल की खबर के अनुसार, इस बजट में वित्त मंत्री, सीनियर सिटीजन्स को राहत देने के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकती हैं. इनमें कैपिटल गैन टैक्स में छूट की सीमा, होम रेंट पर डिडक्शन का लाभ, हेल्थ पॉलिसी पर ज्यादा टैक्स छूट समेत 5 अहम ऐलान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- भारत में गरीब तेजी से घटे, 12 साल के आंकड़ों ने चौंकाया, जानिए गांव व शहरी इलाकों से कितने लोग गरीबी से बाहर आए

बजट में वरिष्ठ नागरिकों को क्या मिल सकता

नौकरी से रिटायर हो चुके ज्यादातर वरिष्ठ नागरिकों की आय का जरिया पेंशन और उनके द्वारा किए गए निवेश से होने वाली इनकम होती है. वहीं, जिन सीनियर सिटीजन्स को पेंशन नहीं मिलती है तो उन्हें पूरी तरह से अपने निवेश से होने वाली आय पर निर्भर रहना पड़ता है इसलिए सरकार ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए शेयर और म्यूचुअल फंड्स में लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन टैक्स में छूट की सीमा बढ़ा सकती है.

किराये में कटौती

देश में ऐसे कई वरिष्ठ नागरिक हैं जो किराये के घर में रहते हैं. ऐसे में हर साल रेंट पर काफी पैसा खर्च होता है इसलिए बजट में सरकार को ऐसे बुजुर्ग नागरिकों को हाउस रेंट पर टैक्स डिडक्शन की सुविधा देना चाहिए.

हेल्थ पॉलिसी पर अधिक टैक्स छूट

पिछले कुछ सालों से हेल्थ पॉलिसी के प्रीमियम पर डिडक्शन की लिमिट नहीं बढ़ी है. फिलहाल सीनियर सिटीजन्स के लिए हेल्थ पॉलिसी के प्रीमियम पर डिडक्शन की लिमिट 50,000 तय है. ऐसे में सरकार को इसे बढ़ाकर कम से कम 1 लाख रुपये करने की जरूरत है.

इसके अलावा, सरकार को टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट में सीनियर सिटीजंस के निवेश पर लॉक इन पीरियड घटाना चाहिए. फिलहाल, बैंक या पोस्ट ऑफिस में टैक्स सेविंग एफडी पर लॉक इन पीरियड 5 साल है. वहीं, सेक्शन 80TTB की लिमिट बढ़ाए जाने की मांग भी है.

Tags: Budget session, Business news, FM Nirmala Sitharaman, Senior Citizens

Source link