नई दिल्ली. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ अपने वतन भारत वापस लौट आई हैं. टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी अपने बाकी साथियों के साथ मुंबई आ गए हैं. लेकिन घर आने से पहले उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक ने एक बार फिर से उनके रिश्ते में चल रहे खटपट के संकेत दिए हैं. जिसके बाद एक बार फिर से हार्दिक और नताशा की तलाक का अफवाहों ने जोर पकड़ दिया है.
नताशा स्तांकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. लेकिन टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद, उन्होंने अपने पति यानी क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के कोई पोस्ट साझा नहीं किया, जिसको लेकर उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा. शादी के 4 साल बाद उनके रिश्ते में चल रही अनबन को लेकर पिछले काफी समय से चर्चाएं चल रही हैं. अब नताशा ने ‘कठिन समय से गुजरने’ को लेकर बात की.
‘बाइबल’ हाथ में लेकर कही ये बात
हार्दिक पांड्या के घर वापस आने से कुछ घंटे पहले नताशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो को उन्होंने अपनी गाड़ी में शूट किया है. इस वीडियो में वो ‘खोए हुए’ (Lost) होने की बात कर रही हैं. क्लिप को साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं उस चीज को पढ़ने के लिए बहुत उत्साहित हो गई थी, जिसे मुझे आज वास्तव में सुनने की जरूरत थी और इसीलिए मैं अपने साथ कार में ‘बाइबल’ ले आई. क्योंकि मैं इसे आप सभी को पढ़ना चाहती थी…’
नताशा ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है.
‘भगवान तेरे साथ है…’
उन्होंने आगे कहा, ‘ये कहती है- यह प्रभु जो तेरे आगे आगे चलता है और तेरे संग रहेगा, वह तुम्हें न कभी छोड़ेगा और न कभी तुम्हें त्यागेगा, डरो मत या निराश मत हो. जब भी हम किसी मुश्किल स्थिति से गुजरते हैं तो हम हतोत्साहित, निराश, उदास और अक्सर हारे हुए हो जाते हैं, (लेकिन) भगवान हमारे साथ हैं. आप इस समय जिस दौर से गुजर रहे हैं, उससे वह आश्चर्यचकित नहीं है, क्योंकि उसके पास पहले से ही एक योजना है.’
हार्दिक के लिए नहीं किया कोई पोस्ट
नताशा लगातार इंस्टाग्राम पर लगातार क्रिप्टिक पोस्ट करती रही हैं, जिससे संकेत मिले हैं कि उनके और हार्दिक के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद नताशा ने हार्दिक के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं किया, जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया. हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद हार्दिक के घर में चीजें ठीक हो जाएंगी.
कैसे शुरू हुईं तलाक की अफवाहें?
आपको बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने लॉकडाउन के दौरान मई 2020 में शादी की थी. वे 3 साल के बेटे अगस्त्य के मम्मी-पापा हैं. दोनों के अलग होने की अफवाहें तब सामने आईं, जब नेटिजेंस ने देखा कि एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘पंड्या’ सरनेम हटा लिया है. वहीं, आईपीएल 2024 मैचों के दौरान नताशा की गैरमौजूदगी पर भी लोगों ने सवाल उठाए थे. 4 मार्च को नताशा के जन्मदिन पर हार्दिक ने कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था, जिससे लोगों को अफवाहें सही लगने लगी थीं.
Tags: Hardik Pandya, Natasa Stankovic
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 07:31 IST