अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी होगी खास, मुंबई पहुंचा ये कनाडाई पॉपस्टार

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इन दिनों दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में कनाडाई पॉपस्टार जस्टिन बीबर परफॉर्म करने वाले हैं.

गुरुवार की सुबह जस्टिन को मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी द्वारा स्पॉट किया गया. सेलेब्स फोटोग्राफर विरल भयानी ने द्वारा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें जस्टिन की कार मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलती दिखाई दे रही है. खबरों की मानें तो जस्टिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी में अपनी आवाज से धूम मचाएंगे, जिसका आयोजन 5 जुलाई (शुक्रवार) को किया जाएगा.



Source link