मामेरू सेरेमनी में आकाश अंबानी-आनंद पीरामल की दिखी खास बॉन्डिंग, नातिन को गोद में लिए दिखे मुकेश अंबानी

नई दिल्ली: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का एक नया वीडियो सामने आया है, जो उनके परिवार के खास संबंधों को बयां कर रहा है. अंबानी परिवार बुधवार 4 जुलाई की शाम को करीबियों के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के मामेरू सेरेमनी में शामिल हुआ था. सेरेमनी के दौरान आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता और बहनोई आनंद पीरामल के बीच बैठे नजर आए.

सेरेमनी में परिवार के करीबी आपस में घुलते-मिलते दिखे. आकाश अंबानी और आनंद पीरामल को किसी विषय पर चर्चा करते देखा गया. इस बीच, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी नातिन को गोद में लिए दिखे. कोकिलाबेन अंबानी को ईशा की बेटी का तब उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया, जब वे सेरेमनी में बज रहे गाने पर डांस कर रही थीं.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग का एक और वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें कपल मामेरू सेरेमनी में एंट्री करता नजर आ रहा है. नारंगी रंग की ड्रेस में राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत लग रही थीं और अनंत अंबानी ने भी उनसे मिलती-जुलती ड्रेस पहनी हुई थी. कपल जब एक खूबसूरत मंच से एंट्री कर रहा था, तब उनके करीबियों ने उनका खूब उत्साह बढ़ाया.

जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी शादी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे. मेहमानों को निमंत्रण मिलने शुरू हो गए हैं, जो एक लाल और सुनहरे रंग का खूबसूरत कार्ड है. इसमें तीन दिवसीय समारोह के बारे में विस्तार से बताया गया है.

12 जुलाई को है अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का ‘शुभ विवाह’
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह 12 जुलाई से शुरू होंगे. पहली सेरेमनी ‘शुभ विवाह’ है, जिसके लिए ड्रेस कोड इंडियन ट्रेडिशनल है. 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ का दिन होगा, जिसके लिए ड्रेस कोड इंडियन फॉर्मल रहेगा. 14 जुलाई का दिन ‘मंगल उत्सव’ या मैरिज रिसेप्शन के लिए तय है, जिसके लिए ड्रेस कोड इंडियन चिक है. ये सभी सेरेमनी बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे.

Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Mukesh ambani

Source link