‘शीशे में अपनी शक्ल देखी है?’, जब एक्ट्रेस का प्रोड्यूसर ने किया तिरस्कार, नहीं मानी हार 4 दशक तक किया राज

07

‘प्यासा’ के बाद उन्होंने ‘धूल का फूल’, ‘फिर सुबह होगी’, ‘हरियाली और रास्ता’, ‘अनपढ़’, ‘जहांआरा’, ‘हिमालय की गोद में’, ‘दो कलियां और मर्यादा’ सहित अनेक फिल्में कीं. करीब चार दशकों तक फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में देव आनंद, धर्मेंद्र, राजेंद्र कुमार, शम्मी कपूर, मनोज कुमार सहित अपने दौर के तमाम बड़े एक्टर्स के साथ काम किया. उनकी आखिरी फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘जिद’ थी. फोटो साभार- IMDb

Source link