यूनिक डिजाइन के साथ कल लॉन्च होगा CMF का Phone 1, डिजाइन से लेकर कीमत तक जानें सब

CMF Phone 1 Smartphone Details: Nothing का सब-ब्रैंड CMF 8 जुलाई को भारत में अपना पहला स्मार्टफोन Phone 1 लांच करने जा रहा है. फोन के  साथ ही कंपनी CMF बड्स प्रो 2 और CMF वॉच प्रो 2 को भी बाजार में उतार सकती है. लॉच इवेंट को देखने के लिए आप कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर जा सकते हैं.

कंपनी के मुताबिक, Phone 1 में कई सारे लेटेस्ट फीचर हैं. जोकि यूजर्स को काफी पसंद आने वाले हैं. CMF ने जून में अपने स्मार्टफोन को लेकर टीजर जारी किया था. तभी से यूजर्स CMF के Phone 1 को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेशन्स 

जानकारी के मुताबिक, यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है. इसके अलावा इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 5G SoC प्रोसेसर भी देने की बात सामने आई है.

Phone 1 को लेकर AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में पता चला है कि यह स्नैपड्रैगन 782G, डाइमेंशन 7050 और स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लेस किया जाएगा. जिससे फोन बेहतर परफॉर्मेंस दे सके.  

उम्मीद की जा रही है कि फोन को बजट सेगमेंट में पेश किया जाएगा. अगर हम फोन के कैमरे की बात करें तो Phone 1 में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तो वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

CMF Phone 1 का डिजाइन

Phone 1 का डिजाइन बाकी स्मार्टफोन से काफी अलग है. कंपनी ने इसमें कस्टमाइज़ेबल रियर पैनल दिया हुआ है. इस फोन की खास बात यह है कि इसे आप अपनी मर्जी मुताबिक Phone 1 में बैक पैनल को हटाकर नया पैनल लगा सकते हैं. इसमें यूजर्स को ब्लैक, ब्लू, लाइट ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में बैक पैनल मिलने की संभावना जताई जा रही है. 

CMF Phone 1 की कीमत

अगर हम CMF Phone 1 के प्राइस की बात करें तो अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. लेकिन इसे बजट सेगमेंट में पेश किया जा सकता है. इस हिसाब से इसकी कीमत भारत में 20,000 रुपये से कम हो सकती है. वहीं अगर इसकी बिक्री की बात करें तो लॉन्च के एक हफ़्ते के अंदर Phone 1 मिलने लगेगा.

यह भी पढ़ें:-

Monsoon Tips: एक छोटी सी गलती खराब कर देगी आपका स्मार्टफोन, बारिश में कैसे रखें सेफ? 

 

Source link