सलमान खान की ब्लॉकबस्टर, जिसमें एक्ट्रेस संग सरेआम की ऐसी हरकत, ‘भाईजान’ को पड़ गया था झन्नाटेदार थप्पड़

नई दिल्ली. सलमान खान और सूरज बड़जात्या फैमिली फिल्मों के लिए मशहूर हैं. एक्टर-डायरेक्टर की इस जोड़ी ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जिन्हें आप सपरिवार कई बार देख सकते हैं. सलमान खान और सूरज बड़जात्या की ‘हम आपके हैं कौन’ भी एक ऐसी ही फिल्म थी. हाल ही में एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के सेट से एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है.

हिमानी शिवपुरी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘जब मैं पहली बार सलमान खान से मिली थी, तो मुझे याद है कि सूरज बड़जात्या हमें सीन समझा रहे थे और फिर उन्होंने कहा ‘ठीक है’. इस सीन को शूट करते समय अचानक ही सलमान खान ने ‘चाची जान’ कहते हुए मुझे गोद में उठा लिया, चूंकि मैं थिएटर से हूं इसलिए मैंने उन्हें एक थप्पड़ मारा और वहां मौजूद सभी, यहां तक कि सूरज जी भी हैरान रह गए थे.’

सबको पसंद आया सीन
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि भले ही उन्होंने सलमान खान को थप्पड़ मार दिया था, लेकिन सूरज बड़जात्या ने कहा कि सीन अच्छा लग रहा है और वह उसे फिल्म में रखेंगे. वह कहती हैं, ‘इसलिए अगली बार जब सलमान ने मुझे दूसरे सीन में अचानक उठाया, तो मैं तैयार थी.’

सेट पर मस्ती करते थे सलमान खान
हिमानी शिवपुरी ने बताया राजश्री प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के सेट पर सिर्फ शाकाहारी खाना ही मिलता था. इसलिए सालमान खान ईद के मौके पर अपने घर से सभी के लिए खासतौर पर बिरयानी लाते थे और सभी को खिलाते थे. एक्ट्रेस के मुताबिक सलमान खान सेट पर किसी के साथ भी मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. वह सबके साथ छेड़-छाड़ करते रहते थे.

बता दें, सलमान खान, माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर थी. इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था.

Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Salman khan

Source link