नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ग्रीन लॉजिस्टिक के मोर्चे पर एक बड़ा काम किया है. कंपनी ने हाल ही में ट्रेन के जरिए 20 लाख यूनिट्स का ट्रांसपोर्टेशन पूरा किया है. वहीं, आगे की योजना को लेकर मारुति सुजुकी इंडिया के एमडी और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा कि कंपनी अगले 7 से 8 सालों में अपने कारखानों में बनाए जाने वाले 35 फीसदी वाहनों की सप्लाई के लिए भारतीय रेलवे (Indian) का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है.
रेलवे के जरिए वाहन सप्लाई का हिस्सा 2014-15 में 5 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 21.5 फीसदी हो गया. देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने 2014-15 में रेलवे के जरिए 65,700 यूनिट्स की सप्लाई की थी जो 2023-24 में बढ़कर 4,47,750 यूनिट्स हो गई.
7-8 साल में कुल वाहन प्रोडक्शन का 35% रेलवे के जरिए भेजने की योजना
ताकेउची ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2030-31 तक हमारी प्रोडक्शन कैपेसिटी करीब दोगुना होकर 20 लाख यूनिट्स से 40 लाख यूनिट्स हो जाएगी. हम अगले 7 से 8 सालों में करीब 35 फीसदी वाहनों की सप्लाई रेलवे से करने की योजना बना रहे हैं.’’
रेलवे के जरिए सप्लाई की 20 लाख यूनिट्स
मारुति सुजुकी ने अभी तक भारतीय रेलवे के जरिए 20 लाख से अधिक गाड़ियां भेजी हैं. वह रेलवे के जरिए 450 से ज्यादा शहरों में 20 जगहों पर गाड़ियां पहुंचाती है.
साल की शुरुआत में ऑटोमोबाइल इन-प्लांट रेलवे साइडिंग का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस साल की शुरुआत में पीएम गति शक्ति कार्यक्रम के तहत मारुति सुजुकी की गुजरात सुविधा में देश की पहली ‘ऑटोमोबाइल इन-प्लांट रेलवे साइडिंग’ का उद्घाटन किया था.
Tags: Indian railway, Indian Railways, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 17:16 IST