मास्क्ड आधार भी यूआईडीएआई ही जारी करता है. मास्क्ड आधार में केवल आखिर के 4 नंबर ही दिखते हैं. आधार नंबर की पूरी जानकारी ने होने से दुरुपयोग नहीं होता.
नई दिल्ली. आधार कार्ड (Aadhar Card) आज एक बहुत आवश्यक और महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. हमारी पहचान का यह सबसे पुख्ता प्रमाण अब बन गया है. आधार की बढ़ती उपयोगिता के कारण ही अब इसे लेकर ज्यादा सजग होने की जरूरत है. ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत से साइबर क्रिमिनल अब आम लोगों के आधार का दुरुपयोग कर वित्तीय धोखाधड़ी तो कर रहे ही हैं, साथ ही कुछ आपराधिक गतिविधियों में भी इसका प्रयोग कर रहे हैं. अगर आप भी चाहते है कि कोई आपके आधार का दुरुपयोग न कर पाए, तो आपको मास्क्ड आधार (Masked aadhaar) कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए.
मास्क्ड आधार कार्ड भी यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ही जारी करता है. ये आम आधार से न केवल अलग होता है बल्कि उसके मुकाबले ज्यादा सुरक्षित भी होता था. आम आधार कार्ड में 12 नंबर का आधार अंक छपे होते हैं. मास्क्ड आधार में केवल आखिर के 4 नंबर ही अंकित होते हैं. आधार कार्ड के पहले 8 आधार नंबर मास्क्ड आधार कार्ड आईडी में ‘XXXX-XXXX’ के रूप में लिखे गए होते हैं. इस तरह आधार कार्ड धारक का आधार कार्ड नंबर अजनबियों के लिए अदृश्य हो जाता है, जो किसी के आधार का दुरुपयोग होने से रोकता है.
ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड में छिपे होते हैं ये 8 चार्जेज, जान लीजिए, वरना महंगा पड़ेगा
कहां कर सकते हैं इसका इस्तेमाल?
मास्क्ड आधार कार्ड पूरी तरह वैध है. इसे यूआईडीएआई द्वारा ही जारी किया जाता है. मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल हर उस जगह किया जा सकता है, जहां आम आधार कार्ड का प्रयोग होता है. यूआईडीएआई भी लोगों से आम आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जगह मास्क्ड आधार कार्ड देने की अपील लोगों से कई बार कर चुका है ताकि आधार के दुरुपयोग को टाला जा सके.
ऐसे करें डाउनलोड
- myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और Login विकल्प चुनें.
- आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें.
- आपके आधार से जुड़े नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, उसे दर्ज कर Login पर क्लिक करें.
- Services सेक्शन से Download Aadhaar चुनें.
- रिव्यू योर डेमोग्राफिक डेटा सेक्शन में Do you want a masked Aadhaar का विकल्प चुनें.
- इसके बाद Download पर पर क्लिक करें.
मास्क्ड आधार पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.
इस आधार कार्ड को खोलने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी. पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर (आधार में) कैप्टिल लैटर में और आपके जन्म का वर्ष है. उदाहरण के लिए अगर आपका नाम Dipanshu है और आपका जन्मवर्ष 1990 है तो आपका पासवर्ड होगा DIPA1990.
Tags: Aadhaar Card, Aadhaar number, Aadhaar update
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 18:25 IST