नई दिल्ली. आपने ये कहते हुए तो बहुत लोगों से सुना होगा कि 1 रुपये में आता क्या है? आपने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का वह मशहूर डायलॉग तो सुना ही होगा “एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू?” इस सवाल के जवाब में रमेश बाबू ने ‘1 रुपया’ दिया होता तो वो शायद गलत नहीं होते. आज हम आपको बताते हैं कि 1 रुपये में आप Disney+ Hotstar, Sony LIV, Google One समेत 20 से ज्यादा ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और Uber, Starbucks, Myntra जैसे 40 से ज्यादा ब्रांड्स पर एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स ले सकते हैं.
दरअसल, पेमेंट पेमेंट नेटवर्क कंपनी वीजा (VISA) एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है. अगर आपके पास चुनिंदा बैंकों के वीजा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Visa Signature Credit Card) हैं तो आप भी 1 रुपये में 20 से ज्यादा ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और 40 से ज्यादा ब्रांड्स पर एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स ले सकते हैं.
क्या है ऑफर
वीजा अपने चुनिंदा सिग्नेचर कार्ड होल्डर्स को 1 रुपये में टाइम्स प्राइम (Times Prime) का मेंबरशिप दे रहा है. यह ऑफर 30 सितंबर, 2024 तक वैलिड है. जैसे ही यूजर्स को टाइम्स प्राइम का एनुअल मेंबरशिप मिलता है, वैसे ही वे कई सारे फायदे उठा सकते हैं. टाइम्स प्राइम मेंबर को Disney+ Hotstar, Sony LIV, Google One समेत 20 से ज्यादा ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा उन्हें Uber, Starbucks, Myntra जैसे 40 से ज्यादा ब्रांड्स पर एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स भी मिलता है.
1 रुपये में Times Prime का एनुअल मेंबरशिप कैसे हासिल करें
- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें- https://visaoffers.poshvine.com/visa-times-prime/offers/times-prime
- ‘Claim Offer’ बटन पर क्लिक करें और अपने वीजा कार्ड को ऑथेंटिकेट करें.
- एलिजिबल वीजा कार्ड का इस्तेमाल करके आपको 1 रुपये का ट्रांजैक्शन पूरा करना होगा.
- आपका यूनिक प्रोमो कोड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
- अब Times Prime के वेबसाइट/ऐप पर जाएं और ‘Join Now’ पर क्लिक करें.
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘Have a referral/gift code?’ ऑप्शन चुनें और यूनिक प्रोमो कोड दर्ज करें.
- टाइम्स प्राइम (Times Prime) का मेंबरशिप मिलते ही आप Disney+ Hotstar, Sony LIV, Google One आदि का फ्री में सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और कई मशहूर ब्रांड्स पर हर महीने एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स ले सकते हैं.
Tags: Credit card, Debit card, OTT Platform, OTT Platforms
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 19:33 IST