सोना हुआ 100 रुपये मजबूतचांदी में 870 रुपये की तेजी मिस्ड कॉल से जानें रेट
नई दिल्ली. 9 जुलाई से वेडिंग सीजन शुरू होने वाला है. इन बीच सोने की बढ़ती कीमतों ने खरीदारों की टेंशन बढ़ा दी है. मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार (8 जुलाई) दस ग्राम सोना महंगा होकर 73,410 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला है और अब यह 94,270 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 73,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसके अलावा चांदी की कीमत भी 870 रुपये बढ़कर 94,270 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में यह 93,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने की कीमतें (24 कैरेट) 73,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहीं, जो पिछले बंद भाव से 100 रुपये ज्यादा है.’’
विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में तेजी
ग्लोबल मार्केट्स में कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,373 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 10 डॉलर ज्यादा है. इसके अलावा चांदी भी बढ़त के साथ 30.93 डॉलर प्रति औंस पर रही. पिछले सत्र में यह 30.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.
मोबाइल पर जानें गोल्ड का रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन सरकारी अवकाश के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. आप सोने का रिटेल प्राइस अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. SMS के द्वारा सोने के भाव की जानकारी आपको भेज दी जाती है.
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 21:40 IST