इस राज्य में है देश का सबसे चौड़ा एक्सप्रेसवे, 6-8 नहीं कुल 14 है लेन, क्या आप जानते हैं नाम

नई दिल्ली. देशभर में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे चौड़ा एक्सप्रेसवे कहां है. इस एक्सप्रेसवे पर 6-8 नहीं कुल 14 लेन हैं. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे देश का सबसे चौड़ा एक्सप्रेसवे है. यह एक्सप्रेसवे डासना और गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली को मेरठ से जोड़ता है.

इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 96 किलोमीटर है. इसके 4 सेक्शन हैं. इस एक्सप्रेसवे पर 23 छोटे-बड़े पुल, 10 फ्लाईओवर, 3 रेलवे ब्रिज और 35 अंडरपास हैं. पूरे एक्सप्रेसवे पर कुल 4500 स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं. बता दें कि इस एक्सप्रेसवे पर केवल 27 किलोमीटर का रास्ता ही 14 लेन का है. बाकी हिस्सा केवल 6 लेन का ही है. इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत दिल्ली में सराय काले खां से होती है.

ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड में छिपे होते हैं ये 8 चार्जेज, जान लीजिए, वरना महंगा पड़ेगा

कब हुआ शुरू
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का पहला सेक्शन मई 2018 में आम लोगों के लिए खोला गया था. यह सेक्शन हजरत निजामुद्दीन ब्रिज से यूपी बॉर्डर तक है. इसके बाद सितंबर 2019 में डासना से हापुड़ सेक्शन और अप्रैल 2021 में दिल्ली बॉर्डर से डासना व डासना से मेरठ का सेक्शन आम पब्लिक के लिए खोल दिया गया था.

टोल टैक्स
सराय काले खां से काशी टोल प्लाजा (मेरठ) तक कार, जीप, वैन और दूसरे हल्क वाहनों के लिए 160 रुपये लगते हैं. वहीं, मिनीबस और हल्के कर्मशियल व्हीकल के लिए 250 रुपये देने पड़ते हैं. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के कारण दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ के बीच कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो गई. यह इन इलाकों में बिजनेस के लिए काफी लाभदायक रहा. इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 8300 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च हुआ. इस रास्ते दिल्ली से मेरठ पहुंचने में करीब 45 मिनट लगते हैं. पहले यह समय 2.5 घंटे था.

Tags: Business news, Delhi Meerut Expressway

Source link