‘सर! मैं इसे तब पहनती हूं जब…’, मनीषा कोइराला की बात पर भड़का फोटोग्राफर, कही थी चुभ जाने वाली बात

नई दिल्ली. मनीषा कोइराला इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हीरामंडी’ की सफलता का आनंद ले रही हैं. हाल ही में अपने करियर की शुरुआती दिनों को याद किया. उन्होंने कहा कि एक बार एक मशहूर फोटोग्राफर उनकी टू-पीस बिकिनी में पोज देने के लिए कहा था. हालांकि, उन्होंने फोटोशूट के लिए मना कर दिया.

फिल्मफेयर को दिये गए इंटरव्यू में मनीषा कोइराला ने कहा, ‘मेरे करियर की शुरुआत में ही मुझे तस्वीरें लेने के लिए कहा गया था. वह फोटोग्राफर काफी फेमस है. मैं उसके पास अपनी मां के साथ गई थी. उस फोटोग्राफर ने मुझे देखते ही कहा, ‘तुम अगली सुपरस्टार हो और यह और वह. इसके बाद वह फिर वह मेरे पास एक टू-पीस बिकिनी लेकर आया और मुझे इसे पहनने के लिए कहा. मैंने उससे कहा, ‘सर, मैं इसे तब पहनती हूं जब मैं बीच पर जाती हूं या स्विमिंग के लिए जाती हूं, लेकिन अगर मुझे फिल्मों में आने के लिए इस तरह के कपड़े पहनने पड़ेंगे, तो मैं इसे नहीं चाहती. मैं इसे नहीं पहनूंगी.’

फोटोग्राफर के टू-पीस बिकिनी डिमांड पर मनीषा ने अपनी आपत्ति जताई. मनीषा ने बताया कि आगे जैसे ही मैंने मना किया वह फोटोग्राफर मुझे पर बरस पड़ा. उनसे कहा, ‘जो मिट्टी पिघलने से शर्मिंदगी हो, उससे मूर्ति कैसे बनाऊं’. फोटोग्राफर की इस बात को मनीषा आज तक भूल नहीं पाई हैं.

FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 15:48 IST

Source link