iPhone के साथ अब iPad और AirPods भी भारत में बनाएगा Apple, क्या होगा फायदा?

iPads and AirPods Manufacturing in India: टेक दिग्गज कंपनी एप्पल जल्द ही भारत में अपने आईपैड और एयरपॉड्स का निर्माण शुरू कर सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल भारत को लेकर एक बड़ी योजना पर काम रहा है. अगर सब सही रहा तो एप्पल के आईपैड और एयरपॉड्स का निर्माण भारत में ही होगा. कंपनी भारत में अपने गैजेट्स के प्रोडक्शन के लिए साझेदार की तलाश भी कर रही है. 

कंपनी ने इससे पहले 2021 में भी देश में चीनी कंपनी BYD के साथ मिलकर काम करने का सोचा था. लेकिन चीनी कंपनी होने की वजह से एप्पल को भारत सरकार की तरफ से अनुमति नहीं मिली थी. 

जल्द शुरु हो सकता है गैजेट्स का प्रोडेक्शन

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि BYD भारत में आईपैड के लिए कारखाना लगाने के लिए तैयार था लेकिन चीन के साथ भारत के रिश्ते अच्छे न होने की वजह से फैक्टरी लगाने की अनुमति नहीं मिली. लेकिन अब ऐसा नहीं है. चीजों में बदलाव हुआ है. सरकारी अधिकारी के मुताबिक आने वाले दो तीन सालों में देश में एप्पल को मदद दी जा रही है. 

सरकारी अधिकारी ने आगे ये भी बताया कि भारत ने एप्पल से आने वाले समय में देश में ही लैपटॉप और डेस्कटॉप बनाने पर भी विचार करें. इसके अलावा कंपनी ने सरकार के साथ भारत को लेकर अपनी बड़ी योजनाएं भी शेयर की हैं. एप्पल इन योजनाओं से देश में एक नई सप्लाई चेन बनाना चाहता है. 

अगले साल से होगी मैन्युफैक्चरिंग?

रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी भारत में अगले साल से एप्पल एयरपॉड्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर देगी. इसको लेकर कंपनी ने अपने मैन्युफैक्चरिंग लेवल को भी काफी हद कर बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में एप्पल अमेरिकी कंपनी Jabil के साथ मिलकर एयरपॉड्स में लगने वाले पार्ट्स पर काम करेगी. फिलहाल ये पार्ट्स चीन और वियतनाम से निर्यात किए जाते हैं.

कंपनी ने पुणे में इसको लेकर ट्रायल प्रोडेक्शन भी शुरू कर दिया है. वैसे तो देश में 2017 से ही एप्पल आईफोन को असेंबल कर रहा है. इसके लेकर भारत में कंपनी के तीन कॉनट्रेक्ट मैन्युफैक्चर हैं. कंपनी का प्लान है कि वो आने वाले 3-4 साल में 25% iPhone भारत में बनाए.

यह भी पढ़ें:-

फोन की बैटरी लाइफ से हैं परेशान? चार्ज करते समय 80-20 रूल का करें यूज, तुरंत होगा फायदा 

Source link