Vi ने Postpaid यूजर्स के लिए लॉन्च किया RedX प्लान, Netflix-Amazon समेत मिलेगा बहुत कुछ

Vodafone Idea Launches RedX Postpaid Plan: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान RedX लॉन्च किया है, जिसमें Netflix समेत कई खास सुविधाएं दी जा रही हैं. इस प्लान के तहत, यूजर्स को Netflix और Amazon Prime समेत पांच बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स की मेम्बरशिप मिलेगी. इसका मतलब यह है कि आप अपने पसंदीदा शो और फिल्मों का आनंद बिना किसी एडिशनल खर्च के उठा सकते हैं.

RedX प्लान में Swiggy One की मेम्बरशिप और Norton मोबाइल सुरक्षा भी फ्री में दी जा रही है. Swiggy One से आपको खाने के ऑर्डर पर बेहतरीन ऑफर मिलेंगे और Norton मोबाइल सुरक्षा आपके फोन को सिक्योर रखेगी.

इस प्लान में मिलने वाले हैं क्या फायदे?

इस प्लान के साथ आपको इंटरनेशनल रोमिंग पैक भी मिलेंगे, जो कि विदेश यात्रा करने पर काम आएंगे. इसके अलावा, हवाई अड्डे के लाउंज का यूज भी फ्री में कर सकेंगे, जिससे आपकी यात्रा और भी आरामदायक हो जाएगी.

RedX प्लान में प्रीमियम कस्टमर हेल्प भी शामिल है, जो कि आपकी सभी समस्याओं का जल्दी समाधान करेगी. इससे आपको किसी भी समस्या के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सबसे बड़ी चीज तो यह है कि आप अपना कोई भी फेवरेट शो और फिल्म बिना किसी एडिशनल खर्च के देख सकते हैं. 

बेहतर और प्रीमियम सेवाएं देने के लिए किया गया लॉन्च

वोडाफोन आइडिया का यह नया RedX प्लान अपने यूजर्स को बेहतर और प्रीमियम सेवाएं देने के लिए लॉन्च किया गया है. इस प्लान से आपको एक और सुविधाजनक जीवनशैली का अनुभव मिलेगा. कंपनी का मानना है कि वो अपने यूजर्स की जरूरतों का अच्छे से ध्यान रखता है और उन्हें बेहतर सेवाएं देने के लिए हमेशा तैयार है. इसके साथ ही RedX प्लान का मोटिव यूजर्स को एक शानदार एक्सपीरियंस देना है.

यह भी पढ़ें:-

कोई और तो नहीं चला रहा आपका Instagram अकाउंट? तुरंत चेक कर ऐसे करें लॉगआउट

Source link