नई दिल्ली. सना खान ने भले ही एंटरटेनमेंट की दुनिया से दूरी बना ली है, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. पिछले साल सना खान ने बेटे को जन्म दिया था, लेकिन उन्होंने कभी अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया. हालांकि, लगभग एक साल बाद सना खान ने अपने का चेहरा रिवील कर दिया है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके बेटे तारिक का चेहरा साफ देखा जा सकता है.
इंस्टाग्राम हैंडल पर सना खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके बेटे तारिक नजर आ रहे हैं. उन्होंने हज यात्रा के दौरान तारिक के खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद किया है, जिसकी झलक सना ने फैंस को दिखाई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तारिक कभी मां की गोद में नजर आ रहे हैं, तो कभी अपने पिता की गोद में दिख रहे हैं. तारिक की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो गए हैं.