5000 KM से आई खुफिया जानकारी! IGI एयरपोर्ट पर पकड़ी 22 करोड़ की आटे जैसी गोलियां

हाइलाइट्स

इथोपिया की राजधानी आदिस अबाबा से आए यात्री को गिरफ्तार किया गया. खुफिया इनपुट था कि इस व्‍यक्ति के पास बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ है. कस्‍टम विभाग ने 22 करोड़ रुपये की करीब डेढ़ किलो कोकीन बरामद की.

नई दिल्‍ली. ‘तू डाल-डाल मैं पात-पात’ दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर यह कहावत रोजाना ही सच होती है. एक तरफ दुनियाभर के तस्‍कर जो अवैध रूप से चीजों को लाने-ले जाने के लिए एक से एक दांव चलते हैं और दूसरी ओर कस्‍टम के अधिकारी उनकी हर चाल को विफल कर देते हैं. हालिया मामला दिल्‍ली से करीब 5 हजार किलोमीटर दूर से आए एक यात्री का है, जिसे आईजीआई पर तब गिरफ्तार कर लिया गया, जब उसके पास आटे जैसी करीब 70 गोलियां निकली. इसकी जांच करते ही अधिकारी चौंक पड़े, क्‍योंकि इन गोलियों की कीमत 22 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा रही.

दरअसल, इथोपिया की राजधानी आदिस अबाबा से कैमरून निवासी एक व्‍यक्ति अजूको नवाला आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरा. उसके साथ लगेज भी था और शान से इंटरनेशनल ट्रांजिट एरिया को पार कर रहा था. लेकिन, दिल्‍ली से करीब 4,557 किलोमीटर दूर से आए इस व्‍यक्ति के साथ ही एक खुफिया जानकारी भी आईजीआई अधिकारियों को मिली और उन्‍होंने उस व्‍यक्ति को इमीग्रेशन गेट पर रोक लिया. पहले पूछताछ की और फिर तलाशी शुरू हो गई.



Source link