‘शाहरुख खान ने मेरा रोल कॉपी किया’, पाकिस्तानी एक्टर ने किया चौंकाने वाला दावा, करण जौहर को लेकर कही बड़ी बात

नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ काफी चर्चा में रही. साल 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म में किंग खान ने देव सरण नाम का किरदार निभाया था. अब पाकिस्तानी एक्टर तौकीर नासिर ने ‘कभी अलविदा ना कहना’ को लेकर चौंकाने वाला दावे किए हैं. उनका कहना है कि फिल्म में शाहरुख खान ने उनके किरदार की नकल की थी. तौकीर ने बताया कि पाकिस्तान ड्रामा ‘परवाज’ में उनके किरदार को शाहरुख खान ने कभी अलविदा ना कहना में कॉपी किया था.

यूट्यूब चैनल ‘जबरदस्त विद वसी शाह’ को दिए इंटरव्यू में तौकीर नासिर ने कहा, ‘शाहरुख खान ने एक फिल्म की है, जिसमें उन्होंने परवाज में मेरे कैरेक्टर को हूबहू कॉपी किया है, जिसकी मैं सराहना करता हूं, लेकिन उनको क्रेडिट भी देना चाहिए. वैसे करण जौहर को देना चाहिए था.’

पाकिस्तानी एक्टर ने किया चौंकाने वाला दावा
तौकीर नासिर ने बताया कि ‘कभी अलविदा ना कहना’ में शाहरुख खान लंगड़ाकर चलते हैं, वो भी दाएं पैर से, वो उनके रोल से लिया गया है. उनका कहना है कि वो किरदार काफी कॉम्प्लेक्स था, जिसके पास दो ऑप्शन थे. पहला जो उसको पसंद करता है और दूसरा, जिसे वो पसंद करता है, लेकिन कभी अलविदा ना कहना में इस कॉन्सेप्ट को थोड़ा फिल्मी तरीके से दिखाया गया है. मगर उन्हें क्रेडिट देना चाहिए था.’

इन सितारों ने फिल्म में किया था काम
शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और किरण खेर जैसे सितारों ने अहम किरदारों को निभाया था. फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर थे. इस फिल्म की कहानी एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर पर आधारित थी. सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ‘कभी अलविदा ना कहना’ चर्चा में आ गई थी. दर्शकों के एक वर्ग कहना था कि ये मूवी एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर को प्रमोट करती है.

‘द किंग’ में नजर आएंगे शाहरुख खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान बहुत जल्द ‘द किंग’ फिल्म में नजर आएंगे. चर्चा है कि उनकी बेटी सुहाना खान भी फिल्म का हिस्सा होंगी. खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान की ‘द किंग’ फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनेगी. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक मूवी का ऑफिशियली ऐलान नहीं किया है.

Tags: Bollywood film, Entertainment news., Karan johar, Shah rukh khan

Source link