बाजार जानकारों को मार्केट में करेक्शन की है उम्मीद. उनका मानना है कि अब बाजार की वैल्यूएशन बहुत ज्यादा है. दिग्गज निवेशक विजय केडिया इन स्तरों पर नहीं लगाता चाहते पैसा.
नई दिल्ली. आज यानी 10 जुलाई को शेयर बाजार (Stock Market) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद फिसल गया और सेंसेक्स (BSE Sensex) 426 अंक टूटकर बंद हुआ है. निफ्टी ने भी आज 108 अंक गिरकर क्लोजिंग दी है. निफ्टी 50 इस साल अब तक 12 फीसदी रिटर्न दे चुका है. भारतीय शेयर बाजार में आगे तेजी आएगी या गिरावट, इस पर बाजार जानकारों की राय बंटी हुई है. लेकिन, दिग्गज निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) का कहना है कि मौजूद परिस्थितियों में वे बाजार में एक नया पैसा भी लगाने के इच्छुक नहीं है. केडिया का कहना है कि कुछ महीनों में निफ्टी में और उछाल की उम्मीद नहीं है.
सोमवार को सीएनबीसी-टीवी18 के साथ एक खास बातचीत में केडिया ने कहा कि वे बाजार में तटस्थ रहकर और दलाल स्ट्रीट पर होने वाली हालिया घटनाओं का आनंद लेकर खुश हैं. उन्होंने कहा कि वे ‘खुद की शांति’ के लिए इन स्तरों पर बाजार में निवेश नहीं करना चाहते. केडिया ने कहा कि वे केवल एक टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं, बल्कि पूरी सीरीज खेल रहे हैं. इसलिए उन्हें बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव की चिंता नहीं है.
उत्साह के दौर से आगे निकल चुका है बाजार
केडिया ने शेयर बाजार की मौजूदा स्थिति को ‘भगदड़’ की संज्ञा दी है. उनका कहना है कि बाजार अब अब उत्साह के दौर से आगे निकल चुका है. केडिया ने मौजूदा बाजार परिस्थितियों को देखते हुए निवेशकों को आगाह करते हुए कहा,”मुझे लगता है कि इसका अंत अच्छा नहीं होगा.” केडिया ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बाजार आज की तुलना में आगे अधिक ऊपर जा सकता है.
अच्छा शेयर शेयर भी गिरेगा
केडिया ने अपना इनवेस्टमेंट फंडा बताते हुए कहा,”अगर मेरे पास नया पैसा होता, तो मैं इस मार्केट में कोई पैसा नहीं लगाता. सामान्य बात यह है कि शायद शेयरों में वैल्यू हो, लेकिन अगर बाजार गिरता है, तो वह शेयर भी गिरेगा, पूरा बाजार गिरेगा. मैं बस एक तटस्थ व्यक्ति या चीयरलीडर बनकर बाजार में जो हो रहा है उसका आनंद लूंगा.”
लाल निशान में बंद हुए हैं सेंसेक्स और निफ्टी
सेंसेक्स (Sensex) आज शुरुआती कारोबार में 129.72 अंक बढ़कर 80,481.36 के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. हालांकि, सूचकांक जल्द ही 915.88 अंक या 1.13 प्रतिशत गिरकर 79,435.76 पर आ गया. अंत में यह 426.87 अंक या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,924.77 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड 24,461.05 पर पहुंच गया, लेकिन इंट्रा-डे में 291.4 अंक या 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ यह गिरकर 24,141.80 पर आ गया. अंत में यह 108.75 अंक या 0.45 प्रतिशत की नरमी के साथ 24,324.45 पर बंद हुआ.
Tags: BSE Sensex, Business news, Share market, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 18:29 IST