‘जुनैद ऑटो-बस से सफर करते हैं’, आमिर खान की इस बात पर बेटे का आया रिएक्शन, बोले- ‘पापा छोटी बातों को…’

नई दिल्ली. सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी सिंपल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. वह अक्सर ऑटो में सफर करते हुए नजर आ चुके हैं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया था कि वह बेटे जुनैद के लिए कार खरीदना चाहते हैं ताकि वह आराम से कहीं भी आ जा सकें, लेकिन जुनैद हर बार मना कर देते हैं. अब पिता आमिर की इस बात पर जुनैद खान ने अपना रिएक्शन दिया है.

कनेक्ट सिने के साथ इंटरव्यू के दौरान जुनैद खान से पूछा गया, आपके पिता आमिर खान ने कई इंटरव्यूज में कहा है कि आप कार के बजाय ट्रेन में सफर करना चाहते हैं? इसके जवाब में जुनैद खान ने कहा, ‘पापा छोटी-छोटी बातों को बड़ा बना देते हैं. मैं सिर्फ ट्रैवलिंग का सबसे आसान तरीका चुनता हूं. मैं मुंबई में अक्सर रिक्शा में सफर करता हूं, क्योंकि इससे घूमना बहुत आसान है और इसकी पार्किंग की भी चिंता नहीं रहती है.’



Source link