सुहाना खान ने शेयर की न्यूयॉर्क वेकेशन PICS, नव्या नवेली नंदा ने किया रिएक्ट, मिस्ट्री बॉय पर उठ रहे सवाल

नई दिल्ली.  शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने पिछले साल ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. जोया अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वह बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और वेदांग रैना संग नजर आई थीं. ‘द आर्चीज’ के बाद से चर्चा हो रही है कि स्टारकिड्स सुहाना खान और अगस्त्य नंदा डेट कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट वेकेशन फोटोज ने डेटिंग की इन खबरों को और हवा दे दी है.

इन दिनों सुहाना खान न्यूयॉर्क में पिता शाहरुख खान संग छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर न्यूयॉर्क वेकेशन की कई फोटोज साझा की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस के फैंस ने मिस्ट्री बॉय को स्पॉट किया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ये अटकलें तेज हो गईं कि ये मिस्ट्री बॉय अगस्त्य नंदा हैं.



Source link