Zomato से मंगवाओ खाना, खाओ और डकार जाओ, कभी पकड़ नहीं पाएगी आपकी पत्नी

हाइलाइट्स

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने पेश किया नया फीचरयूजर्स ऑर्डर हिस्ट्री से डिलीट कर सकेंगे ऑर्डरकंपनी के सीईओ ने अनवील किया ऑर्डर डिलीट फीचर

नई दिल्ली. आपने कभी न कभी फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) से खाना मंगावाया होगा. कई बार आप परिवार के सदस्यों को बिना बताए भी छोले-भटूरे ऑर्डर किया होगा और पत्नी ने ऑर्डर हिस्ट्री में जाकर देख लिया होगा कि डॉक्टर के मना करने के बाद भी पतिदेव ने छोले-भटूरे ऑर्डर कर दिया था. अब ऐसी स्थिति नहीं आएगी. दरअसल, अब आप जोमैटो के ऑर्डर हिस्ट्री से ऑर्डर को डिलीट कर सकते हैं और किसी को पता भी नहीं चलेगा.

जोमैटो ने ऑर्डर डिलीट फीचर को पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने ऑर्डर हिस्ट्री से किसी ऑर्डर को डिलीट कर सकते हैं. जोमैटो के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) दीपिंदर गोयल ने शुक्रवार (12 जुलाई) को इस फीचर का ऐलान किया.



Source link