नई दिल्ली. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट आज जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अनंत अंबानी बारात लेकर शादी के वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. देश-विदेश से कई दिग्गज इस ग्रैंड शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं. क्रिकेट, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के लगभग सभी सितारे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की खुशियों में शामिल होने पहुंचे हैं.
प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, संजय दत्त, अनन्या पांडे सहित बॉलीवुड सितारों ने अनंत अंबानी की बारात में जमकर डांस किया. शाहरुख खान, सलमान खान भी अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने जियो सेंटर पहुंचे.
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी अपने परिवार के साथ मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे की शादी में शामिल होने पहुंचे. रजनीकांत ने अपने परिवार के साथ मीडिया के लिए पोज किया और उन्होंने हाथ जोड़कर पैप्ज का आभार भी जताया.
FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 20:40 IST