मुंबई. भारतीय शेयर बाजारों ने आज फिर तेजी दिखाई, लेकिन यह तेजी सिर्फ आईटी शेयरों के दाम पर आई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में एफएमसीजी, ऑटो, फाइनेंशियल, बैंकिंग और एनर्जी समेत कई इंडेक्स कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे. लेकिन, अकेल आईटी शेयरों ने निफ्टी और सेंसेक्स को गिरने नहीं दिया. आईटी शेयरों में यह तेजी देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के नतीजों के बाद आई. दरअसल 11 जुलाई को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. इसके बाद शुक्रवार को बाजार खुलते ही टीसीएस समेत अन्य सभी आईटी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. हालांकि, 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ टीसीएस टॉप गेनर रहा, जबकि विप्रो का शेयर करीब 5 फीसदी तक चढ़ा.
इसके अलावा, इंफोसिस 3.50 फीसदी, एचसीएल टेक 3 प्रतिशत और एलएंडटी माइंडट्री के शेयर 3 फीसदी तक चढ़ गए. सवाल है कि आखिर टीसीएस के नतीजों में ऐसा क्या रहा कि पूरा आईटी सेक्टर तेजी से भागा. अब इन शेयरों में आगे की चाल कैसे रहेगी?
कैसे रहे TCS के नतीजे
टीसीएस ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद पहली तिमाही नतीजे जारी किए. कंपनी ने सुस्त मांग के बावजूद दमदार रिजल्ट पेश किए. चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में टीसीएस का शुद्ध लाभ 8.7 प्रतिशत बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा. इस अवधि में राजस्व 5.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 62,613 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में यह प्रॉफिट ₹11,074 करोड़ था.
इन नतीजों के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर शुक्रवार को करीब सात प्रतिशत चढ़ गया. इससे कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 94,866.26 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है.
क्यों आई आईटी शेयरों में तेजी
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘विभिन्न कारणों से बाजार सीमित दायरे से बाहर निकलने में सफल रहा. दिग्गज आईटी कंपनी के मजबूत परिणाम और अमेरिका में मुद्रास्फीति के एक साल के निचले स्तर पर आने से बाजार में उम्मीद नजर आई. इसके अलावा सितंबर में फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती करने की संभावना भी बढ़ रही है.’
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, ‘निफ्टी के मजबूत प्रदर्शन के पीछे टीसीएस के पहली तिमाही के नतीजे रहे. इसके अलावा वैश्विक बाजार में कारोबार मिला-जुला रहा.’
ब्रोकरेज ने बताया TCS का टारगेट प्राइस
बेहतर नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफ़रीज़ ने टीसीएस के शेयर पर को ‘होल्ड’ से ‘बाय’ में अपग्रेड किया और टारगेट प्राइस को ₹4,030 से बढ़ाकर ₹4,615 कर दिया है. मॉर्गन स्टेनली ने टीसीएस के शेयरों पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग के साथ अपना मूल्य लक्ष्य ₹4,350 से बढ़ाकर ₹4,480 प्रति शेयर कर दिया है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Business news, IT Companies, Ratan tata, Stock market today
FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 18:56 IST