नई दिल्ली. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई में हुई. इस ग्रैंड वेडिंग में सिनेमा जगत की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की, जिनके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. माधुरी दीक्षित भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुईं और उन्होंने अपने धमाकेदार डांस से समां बांध दिया था. उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिस पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि माधुरी दीक्षित अपनी फिल्म ‘खलनायक’ (1993) के सुपरहिट गाने ‘चोली के पीछे’ पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. जैसे ही माधुरी ने गाने पर डांस करना शुरू किया, तो पास में खड़े पति श्रीराम नेने भी खुद को रोक नहीं पाए और उनके साथ डांस करने लगे. वीडियो में माधुरी दीक्षित के साथ कई सेलेब्स को गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. शादी में पहुंचे कई मेहमानों ने मोबाइल से एक्ट्रेस के डांस को रिकॉर्ड भी किया.