क‍िम कर्दाश‍ियन के शो का हिस्सा होगी अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग! एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिया हिंट

नई दिल्ली. किम कर्दाश‍ियन इन दिनों बहन ख्लोए कर्दाश‍ियन संग मुंबई में हैं. ये दोनों स्टार सिस्टर्स भारत की सबसे बड़ी वेडिंग का हिस्सा बनने के लिए मुंबई आई हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में किम कर्दाश‍ियन और ख्लोए कर्दाश‍ियन का देसी अंदाज दिखा. किम ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुलासा किया कि वह और ख्लोए भारत में भी अपने शो की शूटिंग कर रहे हैं. इसे देखकर ऐसा लगता है कि कर्दाश‍ियन में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की झलकियां भी दिखाई जाएंगी.

शादी के लिए तैयार किम ने अपनी और ख्लोए के लुक की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘हमें अपने वीडियो का स्क्रीन ग्रैब लेना पड़ा क्योंकि हम काफी लकी हैं कि हमें एक साथ दुनिया घूमने का मौका मिला है. हम इंडिया में ‘द कर्दाश‍ियन’ की शूटिंग कर रहे हैं ताकि आप लोग हमें इंडिया में देख सकें’.

किम कर्दाश‍ियन इन दिनों बहन ख्लोए कर्दाश‍ियन संग मुंबई में हैं.

कर्दाश‍ियन सिस्टर्स का हुआ भव्य स्वागत
रियलिटी शो स्टार किम कर्दाश‍ियन और ख्लोए कर्दाश‍ियन कपड़ा कंपनी SKIMS की मालकिन भी हैं. ये दोनों शुक्रवार सुबह भारत पहुंची और ताज महल होटल में उनका बहुत धूमधाम से स्वागत किया गया. मुंबई के ताज महल होटल के स्टाफ ने किम का माला पहनाकर और माथे पर टीका लगाकर भव्य स्वागत किया.

मुकेष अंबानी और नीता अंबानी ने ग्रैंड इवेंट में सबका वार्म वेलकम किया था. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग वेन्यू पर नीता अंबानी ने किम कर्दाश‍ियन और ख्लोए कर्दाश‍ियन का भव्य स्वागत किया था.

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Mukesh ambani, Nita Ambani

Source link