नई दिल्ली. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात जन्म के लिए एक दूजे के हो गए हैं. मुंबई में हुई इस शाही शादी का हर एक पल बेहद यादगार साबित हुआ. हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी धूमधाम से वर्ल्ड जियो सेंटर में संपन्न हुई. शादी की कई सारी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया की शोभा बढ़ा रहे हैं. शादी के अब न्यू बेड्स को लोग मुबारक बाद दे रहे हैं. वहीं शादी में शामिल हुए सितारे अपने सोशल अकाउंट से वीडियो फोटो शेयर कर रहे हैं. शादी में शामिल हुईं खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपनी मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं.
कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. फोटो में कियारा अपने प्यारे पति सिद्धार्थ मल्होत्रा गजब का पोज देती हुई खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में रेड दिल बनाया है. कियारा इस ट्रेडिशनल गुजराती लुक में एक अलग ही क्लास में दिखीं. उनके लुक का हर अंदाज ट्रेडिशनल से भरपूर था.