माथे पर मांग टिका, नाक में नथनी, देसी अवतार में दिखीं कर्दाश‍ियन सिस्टर्स, फैंस को भाया इंडियन लुक

नई दिल्ली.  अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. बीते शुक्रवार 12 जुलाई को धूमधाम से कपल की शादी का समारोह संपन्न हुआ. आज अंबानी परिवार आशीर्वाद समारोह आयोजित कर रहा है. मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका को आशीर्वाद और प्यार देने के लिए बॉलीवुड सितारे वेन्यू पर पहुंच रहे हैं. शादी में शामिल होने इंडिया आईं क‍िम कर्दाश‍ियन और ख्लोए कर्दाश‍ियन आशीर्वाद समारोह में शामिल होने के लिए ताज होटल से निकल चुकी हैं.

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में क‍िम कर्दाश‍ियन और ख्लोए कर्दाश‍ियन को आशीर्वाद सेरेमनी के लिए निकलते देखा जा सकता है. किम और उनकी बहन ख्लोए देसी अवतार में नजर आईं. दोनों स्टार सिस्टर्स ने फंक्शन के लिए इंडियन आउटफिट चुना. किम कर्दाश‍ियन ने मेटैलिक कॉपर रंग का लहंगा पहना है. उन्होंने मांग टीका और नथनी के साथ अपना लुक पूरा किया.



Source link