‘बड़ा झटका लगा था…’, सारा अली खान की मूवी में कंफर्म था रोल, घटाया 8 किलो वजन, आखिर में कर दिया गया रिप्लेस

नई दिल्ली. एक्टर बख्तियार ईरानी ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सारा अली खान की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में उन्हें एक रोल मिल गया था. यहां तक कि डायरेक्टर से बात हो गई थी. उन्होंने किरदार में फिट बैठने के लिए अपना वजन भी कम कर लिया था. लेकिन आखिर में उन्हें किसी दूसरे एक्टर से रिप्लेस  कर दिया गया था.

यूट्यूब चैनल इनसाइड द माइंड को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘डायरेक्टर ने मुझे फोन किया. यह करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म है. मुझे नहीं पता था, मुझे लगा कि मैं डायरेक्टर कनन (अय्यर) से मिल रहा हूं. मैं उनसे मिला, उन्होंने मुझे बताया कि मेरी फिटनेस अच्छी है, लेकिन 1940 के दशक में लोग थोड़े दुबले-पतले होते थे. मैंने डेढ़ महीने में 8 किलो वजन कम किया और वापस उनके पास गया. उन्होंने तारीफ की और कहा कि अगले हफ्ते कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं. सब कुछ हो गया था.’



Source link