India Post GDS Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट ने जीडीएस के बंपर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होते ही अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन आज यानी 15 जुलाई 2024 दिन सोमवार से ही शुरू होने हैं. इसके लिए आपको इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. आवेदन भी यहीं से होंगे और सर्किल वाइज वैकेंसी का पूरा डिटेल भी आपको यहीं से पता चलेगा.
नोट कर लीजिए काम की वेबसाइट
इंडिया पोस्ट जीडीएस पदों के लिए आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – indiapostgdsonline.gov.in. इसका लिंक हमने नीचे भी शेयर किया है जहां से आप सभी जानकारी भी पा सकते हैं और फॉर्म भी भर सकते हैं.
भरे जाएंगे इतने पद
कुछ समय पहले इंडिया पोस्ट ने शॉर्ट नोटिस निकाला था उस समय अनुमान ये था कि इस भर्ती प्रक्रिया से करीब 35 हजार के आसपास पद भरे जाएंगे. असल संख्या इससे ज्यादा है. इंडिया पोस्ट की जीडीएस भर्ती से 44288 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. ये पद आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हिरयाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, एमपी, राजस्थान, झारखंड वगैरह के लिए हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन भर्तियों के लिए वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की है. एज लिमिट 18 से 40 साल है. जिस रीजन के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उसकी भाषा का ज्ञान जरूरी है. इसक साथ ही साइकिल चलानी भी आनी चाहिए. 10वीं में इंग्लिश और मैथ्स विषय जरूरू हैं. ये पद ग्रामीण डाक सेवक, ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के हैं.
क्या है लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन आज से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2024 है. इस तारीख के पहले ही आवेदन कर दें. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
इन पदों की एक और खास बात ये है कि सेलेक्शन के लिए किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है. मेरिट के आधार पर ही कैंडिडेट्स का चुनाव किया जाएगा. दसवीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी.
कितनी मिलेगी सैलरी
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक अलग-अलग है. जैसे पोस्ट ऑफिस जीडीएस, एबीपीएम और जीडीएस पद की सैलरी महीने के 10,000 रुपये से लेकर 24470 रुपये तक है. वहीं बीपीएम पद की सैलरी 12 हजार से लेकर 29,380 रुपये तक है. इस बारे में कोई भी अपडेट या विस्तार से जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: बैंक से लेकर यूनिवर्सिटी तक, यहां चल रही है बंपर पदों पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI