कौन हैं रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह? जीते हैं लग्जरी लाइफ, अब ड्रग्स केस में हुए गिरफ्तार

नई दिल्ली. रकुल प्रीत सिंह एक्टिंग की दुनिया का जाना पहचाना नाम है. हाल ही में एक्ट्रेस के भाई अमन प्रीत सिंह समेत 4 अन्य लोगों को ड्रग्स केस में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नारकोटिक्स ब्यूरो और राजेंद्र नगर एसओटी पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन में रकुल प्रीत के भाई को अपनी हिरासत में लिया है.

एक्ट्रेस के भाई की गिरफ्तारी के बाद हैदराबाद पुलिस ने एक कॉन्फ्रेंस के जरिए ये खुलासा भी किया कि ड्रग पैडलिंग मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस जांच में सामने आया है कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन उन 13 लोगों की लिस्ट में शामिल थे जिन्होंने ड्रग्स लिया था. हैरानी वाली बात तो ये थी कि एक्ट्रेस के भाई का जब टेस्ट करवाया गया तो वह भी पॉजिटिव आया था.

कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी रूमर्स पर विक्की कौशल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘ये सब सिर्फ एक…’

रकुल प्रीत के परिवार में कौन-कौन हैं?
रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को ड्रग्स मामले में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और सभी एक्ट्रेस के भाई के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर वह कौन हैं. एक्ट्रेस की फैमिली में उनकी मां कुलविंदर सिंह और उनके पिता राजेंद्र सिंह हैं और भाई अमन प्रीत सिंह है.

निर्माता जैकी भगनानी संग रचाई शादी
रकुल प्रीत सिंह ने इंडस्ट्री के जाने माने निर्माता जैकी भगनानी से शादी रचाई है. बहन रकुल की तरह अमन भी एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमा चुके हैं. वह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं. उन्होंने निन्नपेलडाटा और प्रोडक्शन नंबर 1 जैसी मूवीज में अपनी एक्टिंग टैलेंट भी आजमाया था.. 2020 की रिलीज में उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था.

इस एक्ट्रेस संग जुड़ चुका नाम
लंबे समय से ऐसी अफवाहें हैं कि वह एक्ट्रेस सीरत कपूर को डेट कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अक्सर एक साथ स्पॉट किया गया है. दोनों साथ में फोटोज भी शेयर करते हैं. अमन अपनी बहन रकुल के साथ स्टारिंग यू नामक टैलेंट डिसक्वरी प्लेटफॉर्म चलाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमन एक लैविश लाइफ जीते हैं, ये उनके इंस्टाग्राम फीड से भी पता चलता है. अमन को ट्रैवल करना काफी पसंद है.

Tags: Bollywood actress, Rakul preet singh

Source link